Maharajganj

घुघली-आनंदनगर रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रक्षण की अधिसुचना जारी, 0 से 5 किलोमीटर के लिए चार गांवो के 16.3830हेक्टेयर भूमि का होगा अधिग्रहण

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जनपद मुख्यालय को रेलवे लाइन से जोड़ने की सपने को पंख लगने शुरु हो गये हैं। 52 किमी नई रेलवे लाइन के लिए 0-5 किमी तक भुमि अधिग्रहण की अधिसूचना भारत के राजपत्र में जारी कर दी गयी है। केन्द्रीय सरकार, रेल अधिनियम, 1989 (1989 का 24) एंव रेलवे सांशोधन अधिनियम 2008 (2008 का 11) (जिसे इसमें इसके पश्चात् उक्त अधिनियम कहा गया है) की धारा 20क की उपधारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, यह समाधान हो जाने के पश्चात् कि लोक प्रयोजन के लिए, वह भूमि, जिसका संक्षिप्त विवरण इससे उपाबद्ध अनुसूची में दिया गया है, पूर्वोत्तर रेलवे की विशेष रेल परियोजना, उत्तर प्रदेश राज्य में जिला महाराजगंज के आनन्द नगर से घुघली सेक्शन के बीच (52.70 किमी0) नई रेलवे लाईन परियोजना के निष्पादन, अनुरक्षण, प्रबन्धन और परिचालन के लिए अपेक्षित है, ऐसी भूमि का अर्जन करने के अपने आशय की घोषणा करती है। उक्त भूमि में हितबद्ध कोई व्यक्ति, राजपत्र में इस अधिसूचना के प्रकाशन की तारीख से तीस दिन के अन्तर्गत, उक्त अधिनियम की धारा 20घ की उपधारा (1) के अधीन उपर्युक्त प्रयोजन के लिए ऐसी भूमि के अर्जन और उपयोग के सम्बन्ध में आक्षेप कर सकेगा।
प्रत्येक ऐसा आक्षेप, सक्षम प्राधिकारी, अर्थात् विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी महाराजगंज उत्तरप्रदेश को, लिखित रूप में किया जाएगा और उसमें उसके आधार उपवर्णित होंगे और सक्षम प्राधिकारी, ऐसे आक्षेपकर्ता को व्यक्तिगत रूप से या विधि व्यवसायी के माध्यम से सुनवाई का अवसर प्रदान करेगा और ऐसे सभी आपेक्षो की सुनवाई करने तथा ऐसी कोई जाँच, जिसे वह उपयुक्त समझे, करने के पश्चात्, अपने आदेश द्वारा, या तो आक्षेपों को अनुज्ञात कर सकेगा या अननुज्ञात कर सकेगा।
उक्त अधिनियम की धारा 20घ (3) के अनुसार, धारा 20घ की उप-धारा (2) के अधीन सक्षम प्राधिकारी द्वारा किया गया कोई भी आदेश अंतिम होगा।इस अधिसूचना के अधीन आने वाली भूमि का रेखांक और अन्य ब्यौरे सक्षम प्राधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध हैं और हितबद्ध व्यक्ति के द्वारा, उपरोक्त कार्यालय में उनका निरीक्षण किया जा सकता है। अनुसूचीपूर्वोत्तर रेलवे की विशेष रेल परियोजना, उत्तर प्रदेश राज्य में जिला महाराजगंज के आनन्द नगर से घुघली वाया महाराजगंज (52.70 किमी0) नई रेलवे लाईन के लिए अर्जित की जाने वाली भूमि का अधिग्रहण आनंदनगर महराजगंज नई लाइन परियोजना के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के लिए जोगिया, घुघली खुर्द, घघरूआ खंडेसर व रामपुर बल्डीहा गांव में कुल 16.4248 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी की है। इसमें जोगिया गांव में0.2576हेक्टेयर क्षेत्रफल भूमि घुघली बुजुर्ग के 4.9438हेक्टेयर, रामपुर बल्डीहा के8.4699हेक्टेयर कुल 21 खसरा संख्या, घघरूआ खंडेसर गांव के 2.7117हेक्टेयर भूमि सहित कुल 16.4248 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण की अधिसूचना जारी कर दी गयी है।

देखिए पीडीएफ फाइल

https://maharajganjtimes.com/assets/ckfinder/core/connector/php/uploads/files/PDF_js viewer AZAD MISHRA (2).pdf

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची